कोटा. दशहरा मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा माइक्रो, स्माल और मीडियम इंडस्ट्री उद्योग मेला आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्घाटन शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने किया. इस मौके पर राणे ने कहा कि मारवाड़ी देश की अर्थव्यवस्था में 24 फीसदी तक योगदान करते हैं. ऐसे में कोटा के मारवाड़ी पीछे क्यों रह गए, उन्हें भी आगे आना चाहिए.
राणे ने कहा कि देश में 6 करोड़ 30 लाख एमएसएमई उद्योगपति हैं. जबकि कोटा में 36 हजार हैं. यहां की आबादी 20 लाख है. ऐसे में आबादी के अनुसार यह बढ़ना चाहिए, ताकि देश की प्रति व्यक्ति आय बढ़ जाए. कोटा की प्रति व्यक्ति आय सवा लाख रुपए है. जबकि देश में कई जगह पर प्रति व्यक्ति आय ढाई लाख रुपए से ऊपर है. गोवा जैसे छोटे स्टेट की भी प्रति व्यक्ति आय साढ़े चार से पांच लाख रुपए के बीच है. कोटा की प्रति व्यक्ति आय बढ़नी चाहिए. इससे देश की जीडीपी बढ़ेगी. एमएसएमई उद्योग भी अच्छी प्रगति करेंगे. मंच पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा मौजूद थे.
पढ़ें:प्रदेश की पहली हस्तशिल्प नीति और एमएसएमई नीति 2022 जारी, जानिए क्या मिलेगा फायदा
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मारवाड़ी का 24 फीसदी योगदान है. इनकी संख्या 1 फीसदी है. ऐसे में कोटा के मारवाड़ी पीछे क्यों रहें, उन्हें भी आगे बढ़ना चाहिए. कोटा में भी एमएसएमई सेक्टर में 60 हजार उद्योग होने चाहिए. इसी के बूते पर पर कैपिटल इनकम बढ़ेगी, जिससे रोजगार भी बढ़ेंगे और यह औद्योगिक नगरी के रूप में भी दोबारा पहचाना जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में जहां पर कैपिटा इनकम 56 लाख व ब्रिटेन में 48 लाख रुपए है. ऐसे में विकसित देशों में शामिल होना चाहिए.
कोटा दोबारा बने औद्योगिक नगरी:इस दौरान नारायण राणे ने कोटा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा को औद्योगिक नगरी के रूप में दोबारा स्थापित करना है. इसी के लिए यह फेयर लगाया है. मंत्री राणे ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि भारत महासत्ता और आत्मनिर्भर बने. इसलिए 2014 में उन्होंने अर्थव्यवस्था को विश्व के पायदान पर ऊपर ले जाने का संकल्प लिया था. वे दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर ले आए हैं. उन्होंने इस साल 2023 में अब दोबारा संकल्प लिया है कि अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर ले जाएंगे. अमेरिका व चाइना के बाद भारत तीसरे नंबर पर होगा. इसके लिए देशवासियों को काम करना होगा.