राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी - कोटा में छात्र ने की खुदकुशी

बीते दो सालों से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे एक एमपी के छात्र ने खुदकुशी कर (student committed suicide in kota) ली. बताया गया कि छात्र बेसुध होकर हॉस्टल की गलियारे में पड़ा था, जिसकी सूचना के बाद रविवार की रात हॉस्टल संचालक और वार्डन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

NEET Aspirant Commits Suicide in Kota
NEET Aspirant Commits Suicide in Kota

By

Published : Dec 12, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:18 PM IST

कोटा.कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में रविवार की रात एक 17 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी कर (student resident of Shivpuri MP committed suicide ) ली. मृतक छात्र बीते दो सालों से यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला था. बताया गया कि छात्र बेसुध होकर हॉस्टल की गलियारे में पड़ा था. वहीं, रविवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास इसकी सूचना हॉस्टल संचालक और वार्डन को हुई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले जाया (suicide by consuming rat poison in Kota) गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद मृतक छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. साथ ही उक्त घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन सोमवार सुबह कोटा पहुंचे (NEET aspirant commits suicide in Kota) और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस की मानें तो फिलहाल तक खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और न ही छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें - अजमेरः छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने पढ़ाई में ध्यान लगाने की कही थी बात

कुन्हाड़ी थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मृतक छात्र की शिनाख्त प्रणव वर्मा (17) के रूप में हुई है, जो कोटा के लैंडमार्क इलाके के कृष्णा रेजीडेंसी में रहता था. हालांकि, छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मनियार टोल टैक्स इलाके का निवासी था और बीते दो सालों से यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था.

उन्होंने बताया कि छात्र रविवार देर रात 2 बजे अपने हॉस्टल के बाहर गलियारे में बेसुध हालत में पड़ा मिला था और वो तेज सांस ले रहा था. लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा था. इसकी सूचना के बाद जब हॉस्टल संचालक और अन्य साथी उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना से मृतक छात्र के परिजन भी स्तब्ध थे. लगातार परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इस तरह से जान दे सकता है. मृतक छात्र के पिता बृजेश ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे और सुबह भी उनकी उनके बेटे से बात हुई थी, लेकिन तब सब कुछ ठीक था.

Last Updated : Dec 12, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details