राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 साल में दोगुनी हो गई सांसद बिरला की संपत्ति...अब 4 करोड़ 83 लाख के पार - कोटा

भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने नामांकन के साथ जो हलफनामा दिया है, उससे पिछले बीते पांच साल के दौरान उनकी संपत्ति दोगुनी होने की बात सामने आई है.

सांसद ओम बिरला

By

Published : Apr 5, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 7:16 PM IST

कोटा.कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला की संपत्ति बीते पांच साल में करीब दोगुनी हो गई है. वहीं, उनकी पत्नी डॉ. अमिता बिरला उनसे 3 गुना ज्यादा अमीर है. ये जानकारी भाजपा उम्मीदवार ने अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में आई है.

5 साल में दोगुनी हो गई सांसद ओम बिरला की संपत्ति

पिछले पांच साल (2014 से 2019 तक) में बिरला के सांसद रहते हुए उनकी चल अचल संपत्ति हलफनामे के अनुसार 2 करोड़ 24 लाख 77 हजार 240 रुपये बढ़ी है. इस बार के शपथ पत्र में उनकी कुल संपत्ति 4 करोड़ 83 लाख 47 हजार 737 रुपये है, जबकि 2014 के चुनाव में उनकी संपत्ति 2 करोड़ 58 लाख 70 हजार 497 रुपये दर्शाई थी.
बिरला ने दिए हलफनामे में बताया कि उनके पास केवल 50 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है. वहीं, 8.748 किलो चांदी भी उनके पास है. जिसकी कीमत 3 लाख 41 हजार रुपये है. हालांकि उनकी पत्नी इस मामले में भी ज्यादा अमीर है. उनकी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के पास करीब 807 ग्राम सोना, 58 ग्राम डायमंड और 10 किलो चांदी है. जिनका कुल मूल्य करीब 32 लाख रुपए है.

बिरला और उनकी पत्नी के पास1.73 करोड़ की अचल संपत्ति
सांसद बिरला और उनकी पत्नी के पास तीन आवासीय मकान है. बिरला के नाम जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में हाउसिंग बोर्ड का मकान है, जो कि उन्होंने 2016 में ही आवंटित हुआ है. जिसका बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये है. बिरला की पत्नी के पास कोटा के शक्ति नगर में एक मकान, आवासीय भू पट्टी और शक्ति नगर में ही एक फ्लैट है. इन दिनों की कीमत एक करोड़ 13 लाख रुपए बताई गई है. इसके साथ ही बिरला के पास 34.8 एकड़ और पत्नी डॉ. अमिता के पास 28. 95 एकड़ कृषि भूमि भी है.

बिरला के पास केवल एक कार, जबकि पत्नी के पास दो कार
बिरला ने लोकसभा चुनाव के नामांकन के साथ दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास केवल एक कार है, जो उन्होंने 2010 में खरीदी थी, जिसकी कीमत 3 लाख 68 हजार रुपए है. जबकि उनकी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के पास में दो कारें हैं. जिनमें से एक 2012 और दूसरी 2014 में खरीदी हुई है. दोनों कारों का मूल्य 12 लाख 51 हजार रुपये दर्शाया गया है.

बिरला के खिलाफ न्यायालय में चल रहा ये मामला
बिरला ने न्यायिक मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली स्वास्थ्य आदि के समस्याओं को लेकर 8 अक्टूबर 2012 को मोडक थाना क्षेत्र ढाबादेह के समीप NH12 के समीप चक्का जाम का एक मामला है. जो कि न्यायिक मजिस्ट्रेट रामगंजमंडी में चल रहा है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details