कोटा.एजुकेशन सिटी में 'नेचुरोपैथी रिसोर्स लाइफ केयर एंड पीस सेंटर' नासिक की यूथ स्पीकर योग गुरु छोटी गुरु मां काजल ट्रेन कर रहीं हैं. पांच दिनों की वुमन सेफ्टी ट्रेनिंग के तहत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि वे अपना जीवन अनुशासित तरीके से बना लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो सके. यह कार्यक्रम 1 सितंबर तक चलेगा. शिविर में अब तक आठ हजार से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
छोटी गुरु मां ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं काफी मजबूत होती है. लेकिन उन्हें अपनी मजबूती का एहसास दिलाना जरूरी है. महिलाएं भले ही शारीरिक से लड़कों की अपेक्षा कमजोर होती है. लेकिन मानसिक रूप से मजबूत होती है. यही वजह है कि वह किसी काम को आत्मविश्वास के साथ करती है, तो सफलता जरूर मिलती है.