कोटा. छात्र संघ चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिला. कोटा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में 4 बच्चों की मां सरोज कुमारी छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंची. वह बड़े उत्साह से मतदान करने के लिए कॉलेज में पहुंची. उनका कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं थी. ऐसे में उनके बच्चों ने ही प्रेरित किया, तब उन्होंने पिछले साल 12वीं परीक्षा पास की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे के साथ ही परीक्षा दी थी.
सरोज ने कहा कि अब की बार उन्होंने रेगुलर एडमिशन कोटा गवर्नमेंट कॉलेज में लिया है. उनकी उम्र 43 साल है. जबकि उनके बच्चे उनसे कई ज्यादा पढ़ गए हैं. उनकी दो बेटियां कर चुकी है और एक बेटा पॉलिटेक्निकल कर रहा है वही दूसरा छोटा बच्चा पड़ रहा है.
पढ़ें- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला