कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण सितंबर माह में काफी तेजी से फैला था. उसके बाद मरीजों की संख्या में काफी कमी आई. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में तो केवल 120 मरीज ही भर्ती थे, वहीं 200 मरीज होम आइसोलेशन में थे. लेकिन नगर निगम चुनाव ने कोविड-19 के संक्रमण में जान फूंक दी है. अब लगातार 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
दिवाली के त्यौहार में भी कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंघन किया गया. जिसके बाद तो अब कोटा जिले में 150 से भी ज्यादा मरीज में रोज सामने आने लगे हैं. आने वाले दिनों में शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. चिकित्सकों की मानें तो इस दौरान मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी. बीते 8 दिनों में भी 852 मरीज सामने आ चुके हैं. यह असर नगर निगम चुनाव का है.
पांच गुना बढ़े कोरोना मरीज...
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल जहां पर केवल कोविड-19 के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को ही रखा जा रहा है. उनमें से 12 लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन सरकारी आंकड़े के अनुसार केवल 4 लोगों को ही कोविड-19 से संक्रमित मानते हुए उनकी मौत मानी गई है. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील का कहना है कि तीन-चार दिन पहले की बात की जाए 10 से 12 मरीज ही रोज आ रहे थे, यह नगर निगम चुनाव का इंपैक्ट आ गया है. हमारे पास एक ही दिन में 150 मरीज भर्ती हो गए हैं.
चुनाव के बाद दिवाली पर भी हुई लापरवाही...