रामगंजमंडी (कोटा).जिले केसुकेत कस्बे में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. आये दिन बंदर कस्बे में खुले घूमते और लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. वहीं शुक्रवार को 3 बंदरों का झुंड लड़ता हुआ एक मकान में घुस गया और वहां सो रहे पिता- पुत्री पर हमला कर दिया. हमले में पिता गम्भीर घायल हो गया. परिवार वालों में समझदारी दिखते हुए बंदर को कमरे में बंद कर दिया. घायल को सुकेत सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया.
ये पढ़ें:कोटा: थर्मल में आतंक मचाने वाले भालूओं का रेस्क्यू, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा
घायल शहजाद ने बताया कि सुबह के समय घर में मेरी बेटी और मैं सो रहे थे. अचानक तीन बंदर लड़ते हुए मेरे मकान की तरफ आये और एक घायल बंदर मेरे मकान में घुस गया. बन्दर ने मेरे पैर पर काट लिया. साथ ही मेरी बेटी पर हमला करने लगा. इस पर मैंने बंदर को भागने की कोशिश की, तो उसने मेरे हाथों पर भी काट लिया. मैंने मेरी बेटी को मकान से बाहर निकाला और बंदर को कमरे में बंद कर दिया.