कोटा जिले में लगातार बारिश होने से सारी नदियां, बांध उफान पर है. नदियों में लगातार हो रही पानी की आवक के बाद बूढादित क्षेत्र का मोहम्मदपुरा गांव पूर्णरूप से टापू में तब्दील हो गया है. जिसके चलते गांव के कई परिवार नदी के पानी के बीचों बीच फंसे हुए है.
ग्रामीणों ने जब हालात बिगड़ते देख तो तुरंत प्रशासन से गुहार लगाई. उन्होंने फोन के माध्यम से गांव की स्थिति को लेकर बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी को सूचना दी. जिसके बाद जोगी ने तुरंत ग्रामीणों की पीड़ा पर ध्यान दिया और दीगोद एसडीएम जाबर सिंह को अवगत कराया. कोटा से एसडीआरएफ की टीम को फौरन बुलाया गया जिसके बाद कोटा रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और डेढ़ दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दीगोद प्रशासन की माकूल व्यवस्थाओ की सराहना भी की.