राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः टापू में तब्दील मोहम्मदपुरा गांव, SDRF टीम ने ग्रामीणों को निकाला सुरक्षित - कोटा न्यूज स्टोरी

कोटा में इन दिनों मौसम ने करवट ली है. कुछ जगहों पर मौसम का लोग लुफ्त उठा रहे तो कई जगहों पर बारिश मुसीबत बन कर सामने आया है. ऐसा ही कुछ बूढादित के मोहम्मदपुरा गांववालों के साथ हुआ. उनका गांव टापू में तब्दील हो चुका है.

Mohammadpura village, villagers rescued by SDRF, कोटा न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 16, 2019, 11:27 PM IST

कोटा जिले में लगातार बारिश होने से सारी नदियां, बांध उफान पर है. नदियों में लगातार हो रही पानी की आवक के बाद बूढादित क्षेत्र का मोहम्मदपुरा गांव पूर्णरूप से टापू में तब्दील हो गया है. जिसके चलते गांव के कई परिवार नदी के पानी के बीचों बीच फंसे हुए है.

टापू में तब्दील मोहम्मदपुरा गांव

ग्रामीणों ने जब हालात बिगड़ते देख तो तुरंत प्रशासन से गुहार लगाई. उन्होंने फोन के माध्यम से गांव की स्थिति को लेकर बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी को सूचना दी. जिसके बाद जोगी ने तुरंत ग्रामीणों की पीड़ा पर ध्यान दिया और दीगोद एसडीएम जाबर सिंह को अवगत कराया. कोटा से एसडीआरएफ की टीम को फौरन बुलाया गया जिसके बाद कोटा रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और डेढ़ दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दीगोद प्रशासन की माकूल व्यवस्थाओ की सराहना भी की.

यह भी पढ़े: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत

बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहम्मदपुरा गांव में लोग फंसे है, जिसके बाद कोटा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वही नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर नजर रखी जा रही है. साथ ही जोगी ने ग्रामीणों से अपील की है कि कही भी अगर इस तरह की सूचना हो तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं ताकि प्रशासन आमजन की मदद कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details