रामगंजमंडी (कोटा).मोडक पुलिस ने चेचट और मोडक में कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना चेचट थाना मोडक में दर्ज हुए चोरी के दो प्रकरणों में अपराधी और कार बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन और मंजीत सिंह वृताधिकारी रामगंजमंडी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद विशेष टीम ने दोनों घटनाओं के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को चेक किया तो पता चला कि दोनों वारदातों को बदमाश बल्लू उर्फ बलराम निवासी थाना भानपुरा मंदसौर ने अंजाम दिया है. जिस पर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई. लेकिन अपराधी शातिर और आदतन अपराधी होने से हाथ नहीं आ रहा था. वहीं, गुरुवार 10 जून को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी एक कार को कटवाने के लिए कोटा ले जा रहा है. जिस पर थाना मोडक पुलिस और विशेष टीम ने विशेष कार्ययोजना बनाकर अपराधी बल्लू उर्फ बलराम को हिरियाखेडी तिराहे पर कार सहित गिरफ्तार कर लिया.