रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को बसों से अपने निवास पर पहुंचाने को लेकर हुई राजनीति ने रामगंजमड़ी विधायक ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. विधायक मदन दिलावर ने गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के लिए बसें भेजकर घर वापस लाने के लिए राजस्थान सरकार से कहा.
उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार से पूछना चाहते हूं कि उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लाने के लिए आपने राजस्थान से बसें भेजी, मजदूरों की बहुत चिंता थी आप को. दिल्ली में फर्जी तरीके से बैठकर आपने मजदूरों से बातचीत की. साथ ही विधायक ने कहा कि मजदूरों को लाने के लिए राहुल गांधी बहुत उतावले थे. उन्होंने वेदना प्रकट की थी कि वे योगी आदित्यनाथ और मोदी जी के राज में मजदूरों की बहुत दुर्दशा हुई है.
विधायक दिलावर ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं कि आपने इस तरीके से नाटक किया. मैं पूछना चाहूंगा कि राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से कि मुंबई में लाखों मजदूर फंसे हुए हैं और भारत के रेलमंत्री कह रहे हैं जितनी चाहे उतनी रेलगाड़ी ले लो व्यवस्था करो, कितने मजदूरों को कब भेजना है, बताओ? टर्मिनल पर कल भी लाखों मजदूरों ने प्रदर्शन किया है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.