राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः विधायक मदन दिलावर ने गांधी जयंती पर सफाई कर्मियों के धोये पैर - रामगंजमंडी विधायक मदन दिलवार

150 वीं गांधी जयंती के मौके पर कोटा के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलवार ने सेवा संकल्प पद यात्र निकाली. इस दौरान विधायक ने नगर पालिका सफाई कर्मियों के पैर धोए और माला व वस्त्र भेंट कर सम्मान किया.

Gandhi Jayanti News, कोटा न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 7:29 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).गांधी जयंती के अवसर पर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने सेवा संकल्प पद यात्रा का आरम्भ किया. जिसमें खैराबाद चौराहे पर आम सभा का आयोजन किया गया. जहां विधायक ने नगर पालिका के पांच सफाई कर्मियों व गडिया लुहार महिलाओ के पैर धोए. साथ ही माला पहनाकर और वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया.

विधायक मदन दिलावर ने निकाली सेवा संकल्प यात्रा

पढ़ें- पंजाब उपचुनाव : कांग्रेस ने किया अपने चार उम्मीदवारों का एलान

विधायक मदन दिलावर ने कहा कि दुनिया में सबसे उत्तम जाति सफाई का काम करने वाले हरिजन हैं. मुझे शर्म आती है जो अपने घर का कचरा उठाते हैं, उनको हम एक रोटी देते हैं. जिसको भी हम ऊपर से उनकी झोली में डालते हैं. जबकि आज हम जिंदा हैं तो उन सफाई कर्मियों की वजह से जो हमारा साफ सफाई कर हमारी रक्षा करते हैं.

साथ ही विधायक मदन दिलावर ने बताया कि अगर देश में सफाईकर्मी नहीं हों, तो देश में कई प्रकार की बीमारियां फैल जाएं. वहीं दिलावर ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास की साफ सफाई रखें व पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें. क्योंकि पॉलीथिन के जलने पर निकलने वाली गैस से कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details