कोटा.जिले के 3 थाना इलाके में अभी कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके चलते सरकार द्वारा एपीएल कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है. वहीं, रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री पर जनता के साथ राशन वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और कुछ विशेष लोगों को खुश करने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं, लेकिन वो सफल नही होंगे, जनता सब जानती है.
मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार और इसके मंत्री हमेशा भेदभाव करते आ रहे है. अबकी बार संकट काल में भी इन्होंने कर्फ्यू क्षेत्र में राशन बांटने में भेदभाव किया है. दिलावर ने कहा कि पहले शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ था. उस वक्त भी पहले इन्होंने राशन का गेहूं नहीं बांटा. ये केवल कांग्रेस के वोटर्स को खुश करने के लिए इस प्रकार का षडयंत्र कर रहे हैं. लेकिन, यह सफल नहीं होंगे. दिलावर ने कहा कि ये भेदभाव की पराकाष्ठा है. जनता इनसे निश्चित रूप से बदला लेगी.
पढ़ें:BJP ने ESI अस्पताल को कोविड-19 मुक्त करने की मांग CM तक पहुंचाई, मिला सकारात्मक आश्वासन