रामगंजमंडी (कोटा).विधानसभा चुनाव में साम्प्रदायिक मौहोल बिगाड़ने के एक आरोप के मामले में सोमवार को रामगंजमंडी पुलिस ने विधायक मदन दिलावर को कोर्ट में पेश किया (Dilawar accused of disturbing communal atmosphere).
सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और ओमप्रकाश मालव डीजे साउंड वाले के खिलाफ विधानसभा चुनाव में साउंड लगा कर आपत्तिजनक गाने लगाकर साम्प्रदायिक मौहोल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है. इस पर रामगंजमंडी पुलिस ने धारा 125,153,188 में चालान पेश किया है. जिसमें विधायक को कोर्ट ने तलब किया है (Madan Dilawar appeared in ACJM court).