राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई

कोटा के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कुछ लोग धर्म के साथ जुड़कर जानबूझकर कोरोना फैला रहे हैं. ऐसे में सरकार उनपर एनएसए के तहत कार्रवाई करें.

कोटा न्यूज, kota news
अभद्रता करने वालों पर NSA लागू करे सरकार

By

Published : Apr 7, 2020, 9:12 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान और भारत सरकार से निवेदन किया है कि लगातार देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसका कारण सामूहिक रूप से रहना है. उनके अनुसार कई लोग कोरोना वायरस से अधिक से अधिक लोगों को मारने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सामूहिक तरीके से इसको फैलाने का काम कर रहे हैं.

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर

उन्होंने बताया कि सभी धर्मगुरुओं ने सरकार ने आग्रह किया है कि सामूहिक रहने से कोरोना वायरस फैलता है. हमारे देश को खतरा होगा लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं.

पढ़ेंःडूंगरपुरः लॉकडाउन का जायजा लेने पहुंचे ADG, रतनपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण

यही नहीं डॉक्टर्स बंधु,पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और पुलिस के ऊपर भी हमले कर रहे हैं और अपने आप को छुपा रहे हैं. जिससे रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से विशेष कर राजस्थान सरकार से आग्रह है कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाएं.

पढ़ेंःकोरोना संकट में बांटी जा रही राहत सामग्री पर बुरी नजर, बिना बांटे ही बता दिया राशन का वितरण

उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग इधर- उधर थूक रहे हैं. इलाज के दौरान भाग रहे हैं और जानबूझकर के किसी ना किसी समूह और जमात से आकर प्रदेश को खतरे में डाल रहे हैं. दिलावर ने आग्रह किया कि जिन लोगों ने पैरामेडिकल और पुलिस के साथ बदसलूकी की है उनको जेल में डालना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details