रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की हालत को लेकर गहलोत सरकार पर आरोप लगाए हैं. मदन दिलावर का कहना है कि मजदूरों की जो दुर्दशा हो रही है, उसके पीछे सरकार की बड़ी लापरवाही है.
ये पढ़ें:मजदूरों की बस को लेकर जारी राजनीति में अबतक क्या-क्या हुआ...आप भी समझ लीजिए
विधायक दिलावर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में अब तक प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. उनके पास खाने-पीने का सामान तक खत्म हो गया है. कई जगहों पर ठेकेदार उन्हें मजदूरी तक नहीं दे रहे हैं. लेकिन राजस्थान सरकार इसे लेकर कुछ नहीं कर रही है. वहीं मदन दिलावर ने कहा कि सरकार नहीं देख रही है, लेकिन दिखावा जरूर कर रही है.
ये पढ़ें:बस और प्रवासी पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- केंद्र सरकार को राष्ट्रव्यापी नीति बनानी चाहिए
विधायक ने कहा कि उनके पास लगातर लोगों के फोन आ रहे हैं. प्रवासी मजदूर मदद की गुहार लगा रहे हैं. लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है, लेकिन सरकार उन्हें उनके घर नहीं भेज रही है. अब भी हजारों मजदूर राजस्थान की सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. उनके पास न खाने की व्यवस्था है, न पीने की व्यवस्था है और न ही सोने की व्यवस्था है. लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही.