राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संवैधानिक देश में आतंकवादियों के साथ खड़ी है गहलोत सरकार : भाजपा विधायक - kota rally news

कोटा के रामगंजमंडी में गुरुवार को विधायक मदन दिलावर ने नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों से बल्कि शहरी इलाको से जनता ने भाग लेकर कानून को अपना समर्थन दिया.

CAA समर्थन रैली, rally in support of CAA
CAA समर्थन रैली

By

Published : Dec 26, 2019, 5:19 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). विधायक मदन दिलावर ने नागरिक मोर्चा रामगंजमंडी के तत्वाधान में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन रखा. जिसमें ग्रामीण सहित शहर की जनता ने भी भाग लेकर कानून को अपना समर्थन दिया. यह रैली अंबेडकर सर्किल से रवाना हुई. जो स्टेशन चौराहा और मालगोदाम चौराहा होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंची.

विधायक मदन दिलावर ने CAA के समर्थन में निकाली विशाल रैली

वहीं रैली को संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून किसी व्यक्ति विशेष की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बनाया गया है. साथ ही दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उंगली उठाते हुए कहा कि वे इस नागरिकता संशोधन कानून को राजस्थान में लागू नहीं करना चाहते हैं. जो कि असंवैधानिक है. जब इस बिल पर राष्ट्रपति जी ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, तो फिर आप ऐसा करके राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं.

पढ़ें:कैंपस हिंसा पर सेना प्रमुख की नाराजगी, दिग्गी-ओवैसी भड़के

उन्होंने मुख्यमंत्री को आगे चेताते हुए कहा कि ऐसा कदम उठाने से उनकी सरकार को खतरा हो सकता है. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि इस कांग्रेस सरकार को बर्खास्त कर, अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करें. क्योंकि यह संवैधानिक देश में, देश द्रोहियों और आतंकवादियों के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details