इटावा (कोटा). महावीर नगर थाना क्षेत्र में मारपीट के पुराने मामले में पुलिस के नोटिस मिलने व कोर्ट की ओर से 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद रविवार को भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल महावीर नगर थाने पहुंची. इस दौरान मेघवाल के बयान दर्ज किए गए. मीडिया से बातचीत में मेघवाल ने उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाने के आरोप (Chandrakanta Meghwal alleges political conspiracy against her) लगाए.
महावीर नगर थाने पहुंची विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मामला हमारी ही सरकार के दौरान हुआ. हमारी सरकार की ओर से ही कमी रही है. उस दौरान हम सरकार को अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए, जिसके चलते यह मामला सामने आया है. मेघवाल ने इस मामले को पूरी तरह से साजिश बताते हुए जांच पर सवाल उठाते कहा कि यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, जिसका शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है.