कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह ने गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ (Gehlot government 3RD Year Anniversary) के उपलक्ष्य में एसीबी के किए गए कार्यों को प्रमुखता से प्रदर्शनी में शामिल करने की मांग की है. इसके लिए विधायक भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. सीएम गहलोत को लिखे पत्र में विधायक भरत सिंह ने यह भी मांग की है कि भ्रष्ट अफसरों के कटआउट बनाकर उनके जिलों में होने वाली प्रदर्शनों में स्थापित किए जाएं.
विधायक भरत सिंह ने अपनी मांग के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग के 3 सालों को लेकर आयोजित होने वाले 20 और 21 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में एसीबी के प्रदेश में किए कार्य को भी दर्शाया जाए.
पढ़ें-Gehlot government 3RD Year Anniversary: मुख्य कार्यक्रम 18 दिसम्बर को जयपुर में होगा...CM गहलोत खोलेंगे सौगातों का पिटारा
विधायक ने एसीबी के कामकाज की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य का सम्मान का सबसे शानदार तरीका यही होगा कि जिन भ्रष्ट अधिकारियों-नेताओं को एसीबी ने पकड़ा है, उनके कटआउट बनाकर उनके गृह जिले की जनता के अवलोकन के लिए प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएं. यह भ्रष्टाचार पर नियंत्रण का कारगर तरीका है. अदालत में समय पर सजा नहीं मिलने और भ्रष्ट अफसरों को मलाईदार पद पर लगाने से निराशा होती है. एसीबी के अधिकारी भी निराश होते हैं.
भ्रष्ट अफसरों के पोस्टर सचिवालय में लगाने की भी कर चुके हैं मांग
उल्लेखनीय है कि विधायक भरत सिंह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को मलाईदार पदों पर लगाने का भी विरोध किया था. कोटा में एसपी रहते हुए आईपीएस सत्यवीर सिंह रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद उन्हें उदयपुर रेंज आईजी लगाया गया था. जहां से वह रिटायर हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने इनका भी विरोध किया था. साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़े जाने के बाद अभियोजन स्वीकृति समय पर नहीं मिलने पर भी आपत्ति जताई. इससे पहले भी विधायक भरत सिंह भ्रष्ट अधिकारियों के बड़े-बड़े पोस्टर सचिवालय में लगाने की मांग कर चुके हैं.