सांगोद (कोटा). विद्यायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने बारां जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय की ओर से भंवरगढ़ के ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले में जिला कलेक्टर पर कार्रवाई कर जिला कलेक्टर को पद से हटाने की मांग की है.
पढ़ें-मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार
विधायक ने पत्र में बताया कि कोविड-19 के कारण ज्यादातर सरकारी कार्यालय बंद हैं. वहीं, ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे हैं और कोरोना का मुकाबला करना सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है. सभी का सहयोग लेकर शांत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है.
भरत सिंह ने लिखा कि किसी भी जिला कलेक्टर की भूमिका ऐसे समय में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जा सकता है. इस पृष्ठभूमि में बारां जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय की ओर से भंवरगढ़ ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारना प्रश्न पैदा करता है. सांगोद विधायक भरत सिंह ने इस घटना की निंदा की है.
उन्होंने घटना को सरकार के संकल्प संवेदनशील प्रशासन को खुली चुनौती है. साथ ही लिखा कि प्रजातंत्र में इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. इस तरह की सोच का व्यक्ति कलेक्टर पद पर रहने के लायक नहीं है. साथ ही पत्र में आगे लिखा की बारां जिले में छांट-छांट कर भ्रष्ट मानसिकता और चापलूस अधिकारियों को जिला कलेक्टर लगाया गया है.
बारां के पूर्व जिला कलेक्टर इंदर सिंह राव अभी भी भ्रष्टाचार के जेल में बंद हैं. साथ ही पत्र में बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की कलेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग बिल्कुल सही है. ऐसे में बारां जिला कलेक्टर को इस पद से हटाया जाए.