राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद विधायक का आरोपः मंत्री भाया और बारां विधायक के ’चेलों’ में क्यों हुआ विवाद, तह तक जाए पुलिस - लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

बारां नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में सांगोद विधायक भरत सिंह ने अंता विधायक व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारां अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल पर हमला बोला है.

MLA Bharat Singh writes to Kota Range IG in Gaurav Sharma murder case
सांगोद विधायक का आरोपः मंत्री भाया और बारां विधायक के ’चेलों’ में क्यों हुआ विवाद, तह तक जाए पुलिस

By

Published : Jun 9, 2023, 6:18 PM IST

कोटा. बारां के नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा की गोली मारकर हत्या जिला महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला ने प्रॉपर्टी विवाद में की है. गुरुवार को उपचार के दौरान गौरव शर्मा की मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को बारां में पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया. इस प्रकरण पर सांगोद विधायक भरत सिंह में अंता विधायक व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारां अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल पर हमला बोला है.

इस संबंध में भरत सिंह ने कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को पत्र लिखा है. इसकी कॉपी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बतौर प्रदेश के गृहमंत्री भेजी है. इसमें उन्होंने मांग रखी है कि गौरव शर्मा और राजेंद्र मीणा मुंडला, विधायक और मंत्री दोनों के ही चेले थे और यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद से संबंध रखती है. किसी भी शहर या कस्बे में अपराध को पनपने का एक प्रमुख कारण राजनीतिक संरक्षण होता है. पुलिस यदि अपनी जांच में अपराधियों के राजनीतिक संरक्षण प्रदान करने वाले आका का नाम सार्वजनिक करे, तो जनता के हित में होगा. ऐसे में पुलिस को इस पूरे प्रकरण की सटीक जांच कर तह तक जाना होगा. बारां पुलिस ने भी इस मामले में राजेंद्र मीणा मुंडला और रामकुंवार मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों को इस मामले में पहले डिटेन कर लिया गया था.

पढ़ेंःFiring on Congress leader : बारां कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कोटा के अस्पताल में मौत, जिला महासचिव ने मारी थी गोली

कालू भड़क के मामले में लोकसभा स्पीकर पर हमला : पत्र में भरत सिंह ने बारां जिले में पुलिस पर फायरिंग करने वाले कालू भड़क के मामले का जिक्र भी किया है. कालू भड़क को उन्होंने भाजपा नेताओं का नजदीकी बताया है. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ कालू भड़क की फोटो को भी उन्होंने आईजी को भेजी है. दूसरी तरफ, कोटा उत्तर के भाजपा के कई कार्यकर्ता भी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि अगर इस तरह के किसी अपराधी के साथ कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का फोटो होता, तो बड़े स्तर पर उसे सार्वजनिक किया जाता है, लेकिन लोकसभा स्पीकर बिरला का फोटो होने के चलते इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details