कोटा. बारां के नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा की गोली मारकर हत्या जिला महासचिव राजेंद्र मीणा मुंडला ने प्रॉपर्टी विवाद में की है. गुरुवार को उपचार के दौरान गौरव शर्मा की मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को बारां में पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया. इस प्रकरण पर सांगोद विधायक भरत सिंह में अंता विधायक व खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारां अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल पर हमला बोला है.
इस संबंध में भरत सिंह ने कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को पत्र लिखा है. इसकी कॉपी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बतौर प्रदेश के गृहमंत्री भेजी है. इसमें उन्होंने मांग रखी है कि गौरव शर्मा और राजेंद्र मीणा मुंडला, विधायक और मंत्री दोनों के ही चेले थे और यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद से संबंध रखती है. किसी भी शहर या कस्बे में अपराध को पनपने का एक प्रमुख कारण राजनीतिक संरक्षण होता है. पुलिस यदि अपनी जांच में अपराधियों के राजनीतिक संरक्षण प्रदान करने वाले आका का नाम सार्वजनिक करे, तो जनता के हित में होगा. ऐसे में पुलिस को इस पूरे प्रकरण की सटीक जांच कर तह तक जाना होगा. बारां पुलिस ने भी इस मामले में राजेंद्र मीणा मुंडला और रामकुंवार मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों को इस मामले में पहले डिटेन कर लिया गया था.