राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरत सिंह का सीएम को पत्र, लिखा- सांड और गोपालन मंत्री मस्त, पशु सड़कों से हटेंगे नहीं और आप मंत्री को हटाएंगे नहीं - Rajasthan Hindi News

सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम को लिख एक पत्र में आवारा पशुओं को लेकर हो रहे हादसों पर चिंता (MLA Bharat Singh letter to CM for stray animals) जताते हुए तंज कस दिया है. दरअसल, विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि सांड और गोपालन मंत्री मस्त हैं. पशु सड़कों से हटेंगे नहीं और आप मंत्री को हटाएंगे नहीं.

MLA Bharat Singh letter to CM for stray animals
भरत सिंह का सीएम को पत्र

By

Published : Feb 21, 2022, 9:43 PM IST

सांगोद (कोटा).सांगोद विधायक भरत सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक पत्र लिखा. पत्र में एक बार फिर खान एवं गोपालन मंत्री पर तंज कसा (Bharat Singh targets Gehlot Minister again) गया. साथ ही आवारा मवेशियों के चलते हो रहे हादसों को लेकर चिंता जाहिर की.

विधायक ने पत्र में लिखा कि झालावाड़ के सुनेल कस्बे में शनिवार को 75 वर्षीय कादर पर सांड ने हमला कर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी तरह आवारा सांड के हमले से सादुलपुर के राजगढ़ कस्बे में 17 फरवरी को दलित परिवार की महिला बनारसी देवी की मौत हो गई थी. ये दोनों घटनाएं तो केवल बानगी भर हैं. प्रदेश में सांड के कारण लगातार मौतें हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं.

पढ़ें :Sangod MLA writes to CM : सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम गहलोत को याद दिलाए महात्मा गांधी के 7 सिद्धांत

सरकार गाय के नाम पर रोज 2 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त कर रही है. गोवंश पर 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है. विधायक ने इसके आगे लिखा कि इसके बाद भी सांड और गोपालन मंत्री मस्त हैं. सांड तो सड़कों पर से हटेंगे नहीं और मंत्री को आप हटाएंगे नहीं. भरत सिंह ने यह लिखते हुए कहा कि गाय और सांड के कारण प्रदेश में मौत होने पर गोपालन विभाग की तरफ से मृतक के परिवार को दस लाख की सहायता राशि दी जानी चाहिए.

पढ़ें:Bharat Singh writes letter to CM: अवैध खनन रोकने के लिए भ्रष्ट मंत्री भाया का हटना जरूरी: कांग्रेस विधायक भरत सिंह

भरत सिंह अपनी ही सरकार को बार-बार शिकायती पत्र लिखने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. खास तौर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया को लेकर कई बार उन्होंने तंज कसा है. कई बार प्रदर्शन और धरने भी दे चुके हैं. इस बार आवारा मवेशियों के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने फिर से मंत्री पर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details