कोटा. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की अंतर्कलह सुर्खियों में है. इसी बीच सांगोद विधानसभा से विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर जुबानी हमला बोला है. भरत सिंह ने आरोप लगाया कि पूरे बारां जिले में खनन मंत्री के इशारे पर अवैध खनन चल रहा है और वो इसको संरक्षण दे रहे हैं.
विधायक भरत सिंह (MLA Bharat Singh) भी अपने ही सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मुखर होकर कई बार बोल चुके हैं. इस बार उन्होंने प्रमोद जैन भाया को बारां में अवैध खनन (illegal mining in Baran) के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके लिए उन्होंने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. भरत सिंह का कहना है कि पूरे बारां जिले में ही खनन मंत्री के इशारे पर अवैध खनन हो रहा है. वह इसको संरक्षण भी दे रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने इस पत्र में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई पर भी हमला बोला है. भरत सिंह ने साफ कहा कि बूंदी जिले के डाबी इलाके में वन और खनन विभाग की मिलीभगत होने के चलते अवैध खनन का काम जोर-शोर से चल रहा है.
अवैध खनन से हुई मौतों को लेकर भी चेताया