राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक ने CM गहलोत को मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ लिखा पत्र, कहा-अवैध खनन को दे रहे हैं संरक्षण - कोटा न्यूज

प्रदेश में एक तरफ गहलोत और पायलट गुट में सियासी बयानबाजी तेज है. इसी बीच गहलोत सरकार के मंत्री पर विधायक भरत सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को लेटर भी लिखा है.

MLA Bharat Singh, Minister Pramod Jain Bhaya
प्रमोद जैन भाया पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप

By

Published : Jun 18, 2021, 6:43 PM IST

कोटा. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की अंतर्कलह सुर्खियों में है. इसी बीच सांगोद विधानसभा से विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर जुबानी हमला बोला है. भरत सिंह ने आरोप लगाया कि पूरे बारां जिले में खनन मंत्री के इशारे पर अवैध खनन चल रहा है और वो इसको संरक्षण दे रहे हैं.

विधायक भरत सिंह (MLA Bharat Singh) भी अपने ही सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मुखर होकर कई बार बोल चुके हैं. इस बार उन्होंने प्रमोद जैन भाया को बारां में अवैध खनन (illegal mining in Baran) के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके लिए उन्होंने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. भरत सिंह का कहना है कि पूरे बारां जिले में ही खनन मंत्री के इशारे पर अवैध खनन हो रहा है. वह इसको संरक्षण भी दे रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने इस पत्र में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई पर भी हमला बोला है. भरत सिंह ने साफ कहा कि बूंदी जिले के डाबी इलाके में वन और खनन विभाग की मिलीभगत होने के चलते अवैध खनन का काम जोर-शोर से चल रहा है.

सीएम गहलोत को लिखी लेटर की कॉपी

अवैध खनन से हुई मौतों को लेकर भी चेताया

साथ ही उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि उन्होंने अप्रैल महीने में भी इस तरह का एक और पत्र भेजा था. उन्होंने बताया कि बारां जिले के किशनगंज विधानसभा एरिया के जलवाड़ा गांव में दो दिन पहले अवैध खनन करते समय नदी की कराई ढह गई. हादसे में एक मजदूर के दबने से मौत हो गई है. बीते साल मई महीने में ही सुवांस ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में दो सहरिया मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही बारां जिले में बीते ढाई साल में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत अवैध खनन करते हुई है.

यह भी पढ़ें.Satish Poonia ने रघु शर्मा को बताया बड़बोला, कहा- बन रहे शेखचिल्ली...Twitter को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान

भरत सिंह के अनुसार अवैध खनन से हो रही मौतों पर खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया पर कोई असर नहीं होता है. अधिकारी नदियों और वन भूमि पर प्रतिदिन मंत्री के इशारे पर बेरोकटोक अवैध खनन को संरक्षण कर रहे हैं. बूंदी के डाबी एरिया में तो वन और खनन विभाग की मिलीभगत से उच्च स्तर पर अवैध खनन का धंधा चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details