राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: 6 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद लापता बच्ची बरामद - रामगंजमंडी अस्पताल

रामगंजमंडी में मंगलवार शाम एक बच्ची लापता हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने 6 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद बच्ची को खेत से बरामद किया गया.

रामगंजमंडी अस्पताल, कोटा न्यूज, Missing girl recovered, ramganjmandi news
लापता बच्ची मिली खेत से

By

Published : Jan 15, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 2:04 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के दुहनिया गांव से मंगलवार शाम 6 बजे 5 साल की बच्ची लापता हो गई. बच्ची अपने मामा के घर के बाहर खेल रहे थी. पुलिस ने सूचना पर पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद बच्ची पुलिस को जंगल की ओर खेत में डरी सहमी मिली.

लापता बच्ची मिली खेत से

जानकारी के अनुसार बालिका पूजा उम्र 5 साल के पिता पीरूलाल मेघवाल निवासी फाणदा गांव थाना क्षेत्र चेचट का पूरा परिवार मकर संक्रांति मनाने अपने ससुराल दुहनिया गांव आए हुए थे. बच्ची अपने नानी के मकान के बाहर खेल रही थी.

उसके कुछ देर बाद अचानक वहां से वह गायब हो गई. परिवार वालों को जब रात 8 बजे तक वह नजर नहीं आई. तब बच्ची को परिजनों ने तलाशना शुरू किया लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने बच्ची के लापता होने की सूचना रामगंजमंडी पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

यह भी पढ़ें. कोटा में सर्द हवाओं से अस्त-व्यस्त जीवन, थम-थम कर चले वाहन और आमजन

बच्ची के सर्च ऑपरेशन के लिए उपखंड के सभी सुकेत, मोडक, रामगंजमंडी सहित चेचट थाना पुलिस ने बच्ची का सर्च ऑपरेशन शुरू किया. उसकी खोज के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई. रामगंजमंडी के 4 कॉन्स्टेबलों ने बच्ची को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेतों में टॅार्च की मदद से जंगल की ओर खेत में ढूंढ निकाला. बच्ची उनको डरी सहमी सी खेत में बैठी नजर आई.

यह भी पढ़ें. रणवीर हत्याकांडः टिंकू और मंसूर को ट्रांजिट रिमांड पर सूरत से लाई कोटा पुलिस, किया गिरफ्तार

जिसके बाद बच्ची को रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बच्ची का मेडिकल करवाया गया. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्ची का अभी रामगंजमंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही बच्ची को ढूंढने वाले कॉन्स्टेबल बुद्धराम, हरेंद्र, चमन और कपिल को सम्मानित किए जाने की मांग की जा रही है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details