कोटा.कोचिंग छात्रों के लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पुलिस भी हर घटनाक्रम पर पैनी निगाह बनाए हुए है. इस बीच मंगलवार को एक छात्र के पीजी से गायब होने की सूचना पुलिस को मिली. पीजी मालिक ने बताया छात्र अवसाद में था. पुलिस ने तलाश करते हुए छात्र को अनंतपुरा थाना इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक से दस्तयाब किया है.
पुलिस ने छात्र के परिजनों से भी इस संबंध में बातचीत की. साथ ही छात्र की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग भी करवाई गई. इसके बाद छात्र को उसके रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस छात्र को वापस उत्तर प्रदेश भेजने की योजना बना रही है. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अनंतपुरा थाने पर पीजी मालिक ने थानाधिकारी बृजबाला को कोचिंग छात्र के लापता होने की सूचना दी थी. उसने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी छात्र पीजी किराए पर रहता है. साथ ही एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा है. वह सुबह से घर पर नहीं आया है.