बूंदी. जिले के लाखेरी कस्बे में बीती रात एटीएम उखाड़ कर ले जाने की वारदात सामने आई है, जिसमें करीब 13 लाख पांच सौ रुपए थे. आरोपियों ने रात 3 से 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देते समय सिक्योरिटी का हूटर बज गया. जिसके बाद बदमाश एटीएम लेकर फरार हो गए. पुलिस को इसकी सूचना सुबह मिली. फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया .
पुलिस के अनुसार, बॉटम लेवल सब्जी मंडी पर अज्ञात बदमाश एटीएम के नजदीक पहुंचे और उन्होंने एक गाड़ी से एटीएम को बांध लिया. इसके पहले उन्होंने एटीएम में लगे जितने भी सीसीटीवी कैमरे थे उनके तार काट दिए या फिर स्प्रे छिड़क दिया था, जिससे कोई फुटेज कैद न हो, इसके बाद लुटेरों ने एटीएम को उखाड़ दिया और वाहन में डालकर ले गए. मौके पर लाखेरी थाने के साथ पुलिस उप अधीक्षक नीतिशा जाखड़ पर पहुंची. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल हो सकते हैं.
घंटों बाद इंद्रगढ़ के नजदीक मिला एटीएम : वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर करीब आसपास इंद्रगढ़ टोल नाके के नजदीक एटीएम बरामद हुआ. मेगा हाईवे से कुछ दूरी पर नीचे खाई में पड़ा हुआ मिला. जिसे भी क्रेन की मदद से पुलिस ने उठाया गया. हालांकि एटीएम से लुटेरों ने कैशनिकाल लिया या उसमें ही पड़ा है इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं कह रही है. हालांकि जिस रुट पर यह एटीएम मिला है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बदमाश सवाई माधोपुर की तरफ भागे हैं. ये लुटेरे भी आगरा निवासी बताए जा रहे हैं.