राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता से की मारपीट, इलाज के दौरान मौत - बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट

करौली जिले में बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट कर दी और अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की. पुलिस ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया.

miscreants murder BJP worker
कुडगांव थाना

By

Published : Aug 28, 2022, 3:25 PM IST

करौली.. जिले के लेदिया गांव निवासी युवक के साथ शनिवार देर शाम बदमाशों ने मारपीट कर दी. सूचना पर पहुंचे (miscreants murder BJP worker ) परिजन युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. युवकी की मौत की सूचना पर अस्पताल मे परिजनों, ग्रामीणों और भाजपाईयो की भीड़ लग गई. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. कुडगांव थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार देर शाम खुबपुरा के जंगल में बदमाशों ने लेदिया गांव निवासी मोनू उर्फ हरिनारायण से मारपीट कर दी और अधमरी हालात में युवक को छोड़कर फरार हो गए.सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता और ग्रामीण जिला अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही शव लेने से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हो गए.

कुडगांव थानाधिकारी जगदीश प्रसाद का बयान

पढ़ेंः Murder Case in Jaipur: मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली मजदूर की जान, आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. करौली के पूर्व विधायक सुरेश मीणा ने बताया कि मृतक युवक भाजपा का कार्यकर्ता था. युवक दो दिन पहले ही अपनी बहन के पास सनेंट गांव गया था. शनिवार शाम को वहां से लौटते समय बदमाशों ने मोनू के साथ मारपीट की और अधमरी हालत मे जंगल में छोड़कर भाग गए. परिजनों ने पी.एल भडक्या सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पुलिस को सौपी है. पुलिस बदमाशों की तलाश मे जुट गई है. वहीं एफएसएल की टीम की ओर से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details