करौली.. जिले के लेदिया गांव निवासी युवक के साथ शनिवार देर शाम बदमाशों ने मारपीट कर दी. सूचना पर पहुंचे (miscreants murder BJP worker ) परिजन युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. युवकी की मौत की सूचना पर अस्पताल मे परिजनों, ग्रामीणों और भाजपाईयो की भीड़ लग गई. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. कुडगांव थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार देर शाम खुबपुरा के जंगल में बदमाशों ने लेदिया गांव निवासी मोनू उर्फ हरिनारायण से मारपीट कर दी और अधमरी हालात में युवक को छोड़कर फरार हो गए.सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता और ग्रामीण जिला अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही शव लेने से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हो गए.