राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: महिला बैंक कर्मी से एक लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

गुमानपुरा थाना इलाके में एक बैंक कार्मिक से एक लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया. घटना शाम 5:30 बजे की है, जबकि महिला ने पुलिस को 6:45 बजे सूचना दी है. पुलिस को यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में इस मामले के हर पहलू की जांच में जुट गई है.

kota news, rajasthan news
कोटा में बदमाशों ने महिला से लूटे एक लाख रुपए

By

Published : Oct 3, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 8:54 PM IST

कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में शनिवार को महिला बैंककर्मी से एक लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा और गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को ये पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.

कोटा में बदमाशों ने महिला से लूटे एक लाख रुपए

जानकारी के अनुसार, गुलफशा नाम की एक महिला शॉपिंग सेंटर स्थित बंधन बैंक में काम करती है. वो शनिवार को किसी व्यक्ति को पैसा देने के लिए घर सूरजपोल गई थी. लेकिन वहां उस व्यक्ति के नहीं मिलने पर वो पैसा लेकर वापस लौट रही थी. ऐसे में बैंक के नजदीक ही बाइक सवार अज्ञात बदमाश उसका पर्स छीन कर ले गए और वो स्कूटी से गिर गई. इसके बाद वो वापस बैंक चली गई. जहां से अपने साथियों को लेकर 7 बजे के करीब गुमानपुरा थाने पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पूरा पुलिस का नेटवर्क सतर्क हो गया और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. हालांकि, बैंक कार्मिक मीडिया से किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शख्स को आर्मी इंटेलिजेंस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन का कहना है कि, इस मामले में पीड़िता से रिपोर्ट ली जा रही है और पुलिस ने इस पूरे प्रकरण के बाद नाकाबंदी करवा दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रहा है. जिससे की अपराधियों की पहचान की जा सके. वहीं, पुलिस भी इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details