इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के खातोली रोड पर केशवपुरा रजोपा गांव के बीच बाइक सवार मुनीम से लूट का मामला (Miscreants Looted Cash from Accountant in Kota) सामने आया है. 3 नकाबपोश बदमाशों ने मुनीम के साथ मारपीट की और 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घायल को इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मुनीम कृष्ण मुरारी नागर के अनुसार वह खातोली से पारेता ट्रेडिंग कंपनी का करीब 3 लाख रुपये का कैश लेकर बाइक से इटावा आ रहा था. रजोपा- केशपुरा गांव के बीच बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद बदमाशों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.