इटावा (कोटा).अशोक नगर में शुक्रवार सुबह एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. इटावा पुलिस ने आरोपी को निरुद्ध कर लिया है. एसएचओ बजरंग लाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर आबिद कि उसके घर में ही हत्या हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि उसके बड़े बेटे ने जो नाबालिक है अपने पिता से तंग आकर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.
पढ़ें:चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सीमेंट फैक्ट्री आवासीय कॉलोनी में वारदात को दिया था अंजाम