राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: मंत्रालयिक कर्मचारियों ने की वेतन वृद्धि की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - ministry employees submitted memorandum

कोटा जिले के सांगोद में कार्यरत मंत्रालयिक सेवा संवर्ग के कार्मिकों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कार्मिकों ने सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

memorandum to cm,  memorandum to cm demanding salary hike,  ministry employees submitted memorandum
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने की वेतन वृद्धि की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 18, 2020, 9:16 PM IST

सांगोद (कोटा).कनवास उपखण्ड कार्यालय व तहसील में कार्यरत मंत्रालयिक सेवा संवर्ग के कार्मिकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कनिष्ठ सहायकों का वेतन 2400 से 3600 करने की मांग की गई.

पढ़ें:बीकानेर: खेजड़ी के पेड़ों को काटने पर ग्रामीणों में रोष, डीएम को सौंपा ज्ञापन

इससे पहले भी कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए वेतन बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद सरकार ने वेतन में बढ़ोतरी की बात कही थी. लेकिन उसके बाद कोई क्रियान्वयन उस दिशा में नहीं हुआ. कार्मिकों ने आरोप लगाया कि पिछले वर्षों में जो संवर्ग मंत्रालयिक वर्ग के कर्मचारियों का वेतन लगभग डबल हो गया है. वहीं एक ही परीक्षा पास कर चयनित हुए सचिवालय संवर्ग व अधीनस्थ लिपिकीय संवर्ग के वेतन व पदोन्नति के अवसर में भारी अंतर है.

21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन...

बूंदी में सोमवार को किसानों की ओर से सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं, भारतीय किसान संघ की ओर से 21 अगस्त को विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. किसान संघ का कहना है कि किसानों की समस्याओं पर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही. लंबे समय से भारतीय किसान संघ सरकारों को चेतावनी देता आया है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details