कोटा.स्मार्ट सिटी की बैठक में पूर्व में शामिल कई योजनाओं को हटाकर नई योजना को मंजूरी दी गई. ऑक्सीजन पेयजल और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों पर मंत्री धारीवाल का जोर रहा. बैठक में करीब 700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मूर्त रूप देने के बारे में चर्चा हुई.
मंत्री शांति धरीवाल ने ली बैठक आईएल कॉलोनी की जगह पर आक्सीजोन विकसित करने के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा शहर में चार जगह पार्किंग स्थल, 3 अंडरपास और 2 फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया गया. दो अंडरपास एरोड्राम सर्किल और एक अंडरपास अंटाघर चौराहा ओर गोबरिया बावड़ी सर्किल पर बनेगा.
यह भी पढ़ेंः कोटा-झालावाड़ मार्ग किया गया बंद...NH-52 पर दरा नाले में उफान, सड़कें बनी दरिया
2 साल में पूरे होंगे कार्य
मंत्री धारीवाल ने प्रत्येक कार्य की संबद्धता सुनिश्चित कर दो वर्ष में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए विकास कार्यों की 2 माह में यानी अक्टूबर माह तक डीपीआर तैयार करवाने दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने का ओर दो साल कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया.
मवेशियों से निजात दिलाओं
मंत्री धारीवाल ने शहर में आवारा पशुओं को आमजन को हो रही परेशानियां और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम, यूआईटी को प्रभावी कार्यवाही करने अवैध रूप से जगह-जगह गायों को चारा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए.