राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Minister Shanti Dhariwal in Kota: कमजोर मंत्रियों के चलते रीको जैसी बड़ी बीमारी पनपती है- शांति धारीवाल - ETV bharat Rajasthan

राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. मंत्री ने कहा कि रीको एक बड़ी बीमारी है. चलिए जानते हैं यूडीएच मंत्री ने और क्या कहा.

Minister Shanti Dhariwal in Kota
मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं

By

Published : Feb 12, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 10:20 PM IST

कोटा दौरे पर हैं मंत्री शांति धारीवाल

कोटा. राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए रीको को एक बड़ी बीमारी बताया. उन्होंने कहा कि जब कमजोर मंत्री होते हैं, तब अफसर उन्हें गुमराह कर रीको जैसी बड़ी बीमारी खड़ी कर देते हैं. कमजोर मंत्रियों से ही अफसर बोर्ड और कॉरपोरेशन बनवा देते हैं. ये बातें मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पुरुषार्थ भवन में नवनिर्मित अमृत्तम सभागार के लोकार्पण समारोह में भाग लिया. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि रीको (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम) का गठन साल 1982 में हो गया था, लेकिन जब वह 1998 में यूडीएच मंत्री बने.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण मेरे यूडीएच मंत्री रहते हुए बना था. इससे जुड़े जवाब विधानसभा में मुझे देने होते थे. तब मैंने सीएम से कहा ये क्या बीमारी है. सभी उल्टे सीधे जवाब मुझे देने पड़ते हैं. इसके बाद मैंने इसमें अमेंडमेंट लेकर आया था. जिसके बाद मैं अब उसका चेयरमैन हूं. हालांकि, अभी रीको में अफसरशाही ही चल रही है.

पढ़ें:ग्रेटर निगम की तैयारियों से बेखबर UDH मंत्री, सदन में किया दावा - प्रदेश में नहीं वसूला जा रहा यूजर चार्ज

धारीवाल ने कहा कि कोटा में कोचिंग के जरिए ही पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है. यहां पर कोचिंग पढ़ने वाले बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ानी होगी. जिस तरह से उदयपुर में झीलों के जरिए पर्यटक पहुंचता है. कोटा में कोचिंग के जरिए ही इसे बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोटा विकास की दृष्टि से देश के चुनिंदा शहरों में शामिल है. औद्योगिक नगरी, शिक्षा नगरी के साथ ही अब पर्यटन नगरी के रूप में देश दुनिया मे कोटा की पहचान बनेगी.

रानपुर में बनाएंगे नया शहर, बड़ा कोचिंग हब बनेगा: मंत्री धारीवाल ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए रानपुर में आधुनिक नया शहर विकसित करेंगे. इसमें केंद्र और राज्य सरकार से 600-600 करोड़ मिलेंगे. बाकी राशि कोटा के निकायों से ली जाएगी. जयपुर की तर्ज पर इस नए क्षेत्र में कोचिंग हब बनाने का प्रस्ताव है.

पढ़ें:Shanti Dhariwal targets BJP : बीजेपी सपने देखती रह जाएगी कांग्रेस दोबारा सरकार बना लेगी- शांति धारीवाल

कोटा आने वाले बच्चों की संख्या पहुंचेगी 5 लाख से ज्यादा: इस कार्यक्रम में निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविंद माहेश्वरी मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान कहा कि हर साल कोटा में अपने बच्चों के प्रवेश की जानकारी करने के लिए 4 लाख पेरेंट्स आते हैं. इनमें से दो लाख के आसपास ही एडमिशन इस बार हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोटा आने वाले बच्चों की संख्या 5 लाख से ज्यादा होने वाली है. कोचिंग के जरिए ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details