राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार नहीं लगने दी जाएगी यूरिया के लिए कतारें: मंत्री लालचंद कटारिया - Lal Chand Kataria reached Kota

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कोटा कृषि विश्वविद्यालय और बोरखेड़ा कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही गिर गाय की गौशाला को भी देख कर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के आवश्यक निर्देश दिए है.

कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, Agriculture Minister Lal Chand Kataria
मंत्री कटारिया ने कोटा कृषि विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 5, 2019, 10:54 PM IST

कोटा. प्रदेश के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की बेटी के विवाह समारोह में भाग लेने आए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कोटा कृषि विश्वविद्यालय और बोरखेड़ा कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही गिर गाय की गौशाला को भी देखा.

मंत्री लालचंद कटारिया ने कोटा कृषि विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

जहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के आवश्यक निर्देश दिए है. इस दौरान मंत्री कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान देना चाहिए. खेती के साथ पशुपालन को अपनाने के बाद किसानों को ज्यादा लाभ मिल सकता है.

वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही योजनाओं पर बात करते हुए कटारिया ने कहा कि किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रोग्राम चल रहे हैं. साथ ही कौशल विकास की ओर से भी कई तरीके की योजनाएं चल रही हैं. जिसका किसानों को उपयोग करना चाहिए. आर्थिक युग होने की वजह से किसानों को कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को अपनाना होगा और खेती के साथ पशुपालन को भी अपनाना होगा. दोनों के बीच चोली दामन का साथ है.

पढ़ें. मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

साथ ही यूरिया पर बात करते हुए मंत्री कटारिया ने कहा कि इस बार यूरिया की किल्लत ना हो, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए . साथ ही उन्हें तैयारी करने के लिए भी कहा गया है. जिससे किसानों को सही समय पर यूरिया उपलब्ध हो सके.

मंत्री कटारिया ने कहा कि अगर किसानों को यूरिया के साथ जबरन अटैचमेंट में डीएपी दिया जाता है, तो किसान उसकी शिकायत कंट्रोल रूम में या फिर मुझसे करें. इस दौरान कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र में रिसर्च कर बनाए गए सब्जियों और फसलों के कैप्सूल भी देखें और उनकी सराहना भी की. जिसमें पालक और लहसुन सहित अन्य सब्जियों के कैप्सूल बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details