कोटा. प्रदेश के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की बेटी के विवाह समारोह में भाग लेने आए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कोटा कृषि विश्वविद्यालय और बोरखेड़ा कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही गिर गाय की गौशाला को भी देखा.
जहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के आवश्यक निर्देश दिए है. इस दौरान मंत्री कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान देना चाहिए. खेती के साथ पशुपालन को अपनाने के बाद किसानों को ज्यादा लाभ मिल सकता है.
वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही योजनाओं पर बात करते हुए कटारिया ने कहा कि किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रोग्राम चल रहे हैं. साथ ही कौशल विकास की ओर से भी कई तरीके की योजनाएं चल रही हैं. जिसका किसानों को उपयोग करना चाहिए. आर्थिक युग होने की वजह से किसानों को कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को अपनाना होगा और खेती के साथ पशुपालन को भी अपनाना होगा. दोनों के बीच चोली दामन का साथ है.