कोटा. नगर विकास न्यास की तरफ से शनिवार को कई अफॉर्डेबल योजनाओं के आवंटियों को कब्जा और पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास न्यास के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि राजस्थान की ही एकमात्र पूरे देश में सरकार है, जो किराएदारों को भी मकान मालिक बना देने वाली स्कीम लेकर आई है.
हमारी सरकार पहली...जिसने किराएदारों को ही मकान मालिक बनने का अवसर दिया : मंत्री धारीवाल - यूआईटी कोटा
कोटा यूआईटी की तरफ से शहर की कई अफॉर्डेबल योजनाओं के आवंटियों को पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल थे. यह आवास करीब 1 से 2 साल पहले निर्मित हो चुके थे, लेकिन चुनावों और आचार संहिता के चक्कर में इनका आवंटन और कब्जा वितरण रुका हुआ था.
प्रदेश में अफॉर्डेबल स्कीम कांग्रेस सरकार की ही देन है. कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में ही नहीं कोटा में भी हजारों मकान इस योजना के तहत बनवाए हैं. जिनका सीधा लाभ गरीब या निचले तबके के लोगों को हुआ है. मंत्री शांति धारीवाल ने आवंटियों को यह भी कहा कि सरकार ने अफॉर्डेबल स्कीम के तहत उनको मकान दिया है. इसके साथ ही नल व बिजली की व्यवस्था भी की है. ऐसे में लोगों को यहां पर रहना चाहिए, अगर वह नहीं रहते हैं तो यह गैर कानूनी होगा.
कार्यक्रम में किराएदार को स्वामित्व देने वाली राजीव आवास योजना के 1198, मोहनलाल सुखाड़िया अफॉर्डेबल आवास योजना मॉडल संख्या 4 के 160, ब्लॉक डी और जी के 488, भदाना अफॉर्डेबल आवास योजना मॉडल संख्या 4 के 240, मंगलम अपार्टमेंट प्रेम नगर के 311 और शहीद चंद्रशेखर आजाद अफॉर्डेबल आवास योजना के 901 आवंटियों को कब्जा या पट्टा दिया गया है.