कोटा.शहर में हो रहे यूआईटी के निर्माण की यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल ने समीक्षा की है. वहीं दादाबाड़ी केशवपुरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान यूआईटी के अधिकारी व कलेक्टर मौजूद रहे. मंत्री ने फ्लाईओवर में तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.
कोटा में निर्माणधीन फ्लाईओवर में खामियों पर अधिकारियों को लगी फटकार नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने बन रहे दादाबाड़ी केशवपूरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इससे पूर्व उन्होंने अपने आवास पर ही शहर में के निर्माण कार्यों को लेकर आधिकरियों और कलेक्टर के साथ बैठक ली. इस दौरान धीमी गति से हो रहे निर्माणों को लेकर अधिकरियों को फटकार लगाई.
यूडीएच मंत्री ने दादाबाड़ी, केशवपुरा फ्लाई ओवर के निरीक्षण के दौरान इसमे आ रही तकनीकी खामियों को दूर कर इसको जल्द बनाने के निर्देश दिए. फ्लाई ओवर के उतरने की जगह पर रोड और आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही दुकानदारों ने जो 6 फीट चौड़े फुटपाथ बना रखे हैं उनको 3 फीट का करने के निर्देश दिए.
बता दें कि यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि जल्दबाजी करके इस फ्लाईओवर को बनाया गया है. वहीं ठेकेदार ने भी इसकी खामियों को नजअंदाज किया है. दरअसल, जहां फ्लाईओवर को उतारा जा रहा है वहां रोड मानक से कम चौड़ी बताई जा रही है.