राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री को संदेश, तीन माह का बिजली बिल हो माफ - Rajasthan News

कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में सभी घरो में कैद रहने से काम धंधे तक लोगों के बंद रहे. अब जा कर अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी है. ऐसे में कोटा शहर में बिजली विभाग ने लोगों को बिजली के बिल थमा दिए हैं. इस पर लोग विरोध में उतर आए हैं. ऐसे में गुड्डू मर्चुनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर घर जा कर सोशल मीडिया के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सन्देश भिजवाए कि तीन महीने का बिजली बिल माफ किया जाए.

राजस्थान न्यूज, Rajasthan News, मुख्यमंत्री को संदेश, Message to Chief Minister
सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री को संदेश

By

Published : Jun 10, 2020, 10:40 AM IST

कोटा.शहर में राज्य सरकार से लॉकडाउन के चलते तीन माह का बिजली का बिल माफ करवाने के लिए इंडियन सोशल ग्रुप द्वारा घर घर जा कर मुख्यमंत्री के नाम सोशल मीडिया पर संदेश डलवाया जा रहा है.

सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री को संदेश

कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में सभी घरो में कैद रहने से काम धंधे तक लोगों के बंद रहे. अब जा कर अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगी है. ऐसे में कोटा शहर में बिजली विभाग ने लोगों को बिजली के बिल थमा दिए हैं. इस पर लोग विरोध में उतर आए हैं. उधर, कई सामाजिक संस्थाएं सरकार को बिल माफी को लेकर ज्ञापन पहुंचा चुकी हैं. इसी के तहत इंडियन सोशल क्लब द्वारा श्रीनाथ पुरम और सुभाष नगर में संस्थान के अध्यक्ष गुड्डू मर्चुनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर घर जा कर सोशल मीडिया के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सन्देश भिजवाए.

यह भी पढ़ेंःCOVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

इस पर गुड्डू मर्चुनिया ने कहा कि गरीब तबके के लोगों के पास काम धंधे नहीं होने से बिजली का बिल कहां से भरेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए गली मोहल्ले में घूम कर लोगों को बता रहें हैं. इसके साथ ही सरकार को बिजली के बिल माफ करने का अलख जगाने का भी काम कर रहे हैं.

मर्चुनिया ने बताया कि घर घर घूमकर यह अलख जगा रहे हैं कि कुम्भकर्णीय नींद में सो रही सरकार जागे. हमने सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा मेसेज सरकार को किया है, जिससे सरकार में बैठे नुमाइंदों को इसका पता चले और बिजली के बिलों को माफ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details