इटावा (कोटा).बूढ़ादित थाना क्षेत्र के खेरूला गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक विवाहिता ने अपनी 10 माह की मासूम के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर बूढ़ादित थानाधिकारी अमरनाथ जोगी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को नदी से बाहर निकलवाया और सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मृतका की पहचान खेरूला गांव निवासी पदमा मीणा (30) पत्नी कैलाश मीणा के रूप में हुई है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है. मृतका पदमा मूल रूप से बिलासपुर की निवासी थी, जिसने खेरूला में विवाह किया था और यहां अपने परिवार के साथ जीवन-यापन कर रही थी.