राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन - Kota News

कोटा जिले के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांगे जल्द नहीं मानी तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

जेडीबी गर्ल्स कॉलेज, प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 9, 2019, 6:36 PM IST

कोटा.जिले के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रंजना जांगिड़ के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. छात्राओं ने मांग की है कि कॉलेज भवन जर्जर हो रहा है, इसके बावजूद बिल्डिंग को रिपेयर नहीं कराया जा रहा है.

जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि शनिवार को प्रिंसिपल चेंबर की फॉल सीलिंग गिर गई थी. गनीमत रही कि उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, वहीं प्रिंसिपल के साथ छात्राओं की इन मांगों को लेकर बहस भी हुई. छात्रसंघ अध्यक्ष रंजना जांगिड़ ने बताया कि 2006 में बिल्डिंग का निर्माण हुआ था उसके बाद 2 वर्ष पहले नवीनीकरण का कार्य किया गया था और इसके तहत इसमें कोई पारदर्शिता नहीं दिखाई गई थी. रंजना जांगिड़ ने कहा कि हमें पारदर्शिता दिखाई जाए और भरोसा दिलाया जाए कि कोटा संभाग का सबसे बड़ा जो कन्या महाविद्यालय है उसमें छात्राएं सुरक्षित महसूस करें.

पढ़ें- अजमेरः नारायण सागर बांध के गेट खोलने को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रंजना जांगिड़ ने बताया कि कॉलेज की लापरवाही तो सामने दिखाई दे रही है कि शनिवार को प्रिंसिपल के ऑफिस की छत गिर गई थी . उन्होंने कहा कि कक्षा कक्ष और प्रयोगशाला में ऐसी घटना घटित होती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. उन्होंने कहा कि हमारी दूसरी मांग यह है कि इंडोर आउटडोर गेम्स की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि सीसीटीवी कैमरे तो लगे हुए हैं पर वह सिर्फ दिखावे के हैं. उन्होंने मांग की है कि हमें सीसीटीवी फुटेज दिखाने चाहिए, इसके अलावा हमारी सुरक्षा के लिए लेडी गार्ड होनी चाहिए. वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांगे जल्द नहीं मानी तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details