कोटा.जिले के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रंजना जांगिड़ के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. छात्राओं ने मांग की है कि कॉलेज भवन जर्जर हो रहा है, इसके बावजूद बिल्डिंग को रिपेयर नहीं कराया जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को प्रिंसिपल चेंबर की फॉल सीलिंग गिर गई थी. गनीमत रही कि उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, वहीं प्रिंसिपल के साथ छात्राओं की इन मांगों को लेकर बहस भी हुई. छात्रसंघ अध्यक्ष रंजना जांगिड़ ने बताया कि 2006 में बिल्डिंग का निर्माण हुआ था उसके बाद 2 वर्ष पहले नवीनीकरण का कार्य किया गया था और इसके तहत इसमें कोई पारदर्शिता नहीं दिखाई गई थी. रंजना जांगिड़ ने कहा कि हमें पारदर्शिता दिखाई जाए और भरोसा दिलाया जाए कि कोटा संभाग का सबसे बड़ा जो कन्या महाविद्यालय है उसमें छात्राएं सुरक्षित महसूस करें.