राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: हाड़ौती किसान यूनियन और सरपंचों ने पीडी खाते नहीं खुलवाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - हाड़ौती किसान

कोटा में हाड़ौती किसान और ग्राम पंचायत के सरपंचों ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई है कि राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलकर उनमें राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि को डाला जा रहा है. इससे ग्राम पंचायतों के पीडी खाता खोलने से ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हनन हो रहा है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
पीडी खाते नहीं खुलवाने की मांग को राज्यपाल के नाम ज्ञापन

By

Published : Jan 19, 2021, 9:03 PM IST

कोटा.जिले में मंगलवार को हाडौती किसान यूनियन और ग्राम पंचायतों के सरपंचों की ओर से संभागीय आयुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें मांग की गई है कि राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलकर उनमें राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि को डाला जा रहा है.

पीडी खाते नहीं खुलवाने की मांग को राज्यपाल के नाम ज्ञापन

इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाता खोलने से ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हनन हो रहा है. ऐसे में राज्यपाल दखल करते हुए सरकार से पीडी खाता खोलने के फैसले को वापस करवाएं.

भारतीय किसान यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार ने बताया कि कोटा संभाग में 700 ग्राम पंचायत हैं और पूरे प्रदेश में 11हजार पंचायत हैं और सभी ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोल दिए गए हैं. उनमें राशि को ट्रांसफर किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई से पंचायत राज जो सशक्त होना चाहिए था. वह सरकार के इस फैसले से कमजोर पड़ रहा है और जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि है.

पढ़ें:Night Curfew हटने के बाद अब JDA ने सार्वजनिक पार्कों का समय भी बदला

वह मतदाताओं की उम्मीद के मुताबिक ग्राम पंचायतों का विकास करने में असक्षम महसूस कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन और क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचों की मांग है कि राज्य सरकार पीडी खाते के फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details