रामगंजमंडी (कोटा).नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 29, गरीब नवाज कॉलोनी में पानी की समस्या से परेशान मोहल्ले वासियों ने पीएचडी कार्यालय में सहायक अभियंता का सोमवार को घेराव कर दिया. वहीं मोहल्ले वासियों ने घर पर लगे जलदाय विभाग के नलों में पानी नहीं आने पर सहायक अभियंता को लिखत में ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की है.
वार्ड निवासी शाहिदा ने बताया कि वह लोग 3 महीने से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. जलदाय विभाग ने कनेक्शन तो दिया है, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है. रोजाना 2 ड्रम पानी दूसरे के यहां से ला रहे हैं. पानी लाने के लिए 50 रुपए ऑटो वाले को भी देने पड़ रहे हैं. साथ ही बताया कि, जलदाय विभाग कर्मचारी से शिकायत करने पर वह कनेक्शन कटवाने की बात बोलता है. कनेक्शन लगवाए 13 साल हो गए, 3 महीने से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है. एक महीने पहले भी दो बार शिकायत किया गया है, उसके बावजूद भी हमारे नलों की पाइप लाइन को ठीक नहीं करवाया. वार्डवासी सलमा ने बताया कि पानी की समस्या से पूरी कॉलोनी परेशान हो रही है.