कोटा.स्पेन में 14 नवंबर से शुरू हो रही विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता (World Boxing Championship in Spain) में भारत का प्रतिनिधित्व कोटा की बेटी महक शर्मा करेंगी. इसके लिए महक शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से लानुष्या अलिकत स्पेन के लिए रवाना हुईं.
कोटा मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह ने बताया कि महक 66 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. महक इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान से एकमात्र बॉक्सर हैं. चैम्पियनशिप में भाग लेने से पूर्व बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रोहतक नेशनल बॉक्सिंग सेंटर पर 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर के बीच भारतीय टीम में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. इसके बाद चैम्पियनशिप में 12 गर्ल्स, 13 बॉयज, टीम कोच, मैनेजर, डॉक्टर, मसाजर, थेरेपिस्ट सहित 38 सदस्यों का दल भाग लेगा. महक के बॉक्सिंग में भारतीय टीम में शामिल होने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल, नगर निगम उत्तर और दक्षिण महापौर मंजू मेहरा व राजीव अग्रवाल ने बधाई दी है और उनसे पदक की उम्मीद भी जताई है.
कोटा की महक करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व. पढ़ें. वर्ल्ड एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स: देवेंद्र झाझड़िया ने जीता सिल्वर, कहा-पिछले 20 साल में उपलब्धियों के साथ संघर्ष भी रहा
कोच ने दी बॉक्सर बनाने की सलाह :महक ने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत कोटा (Mehak Sharma of Kota to represent India) में महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच अशोक गौतम के अधीन साल 2018 से की थी. कुन्हाड़ी इलाके के सींता गांव की रहने वाली महक परिवार की सबसे बड़ी बेटी है. महक की चचेरी बड़ी बहन अंजली और छोटा भाई ऋषी कोच अशोक गौतम के पास वुशु सिखने आते थे. एक दिन अशोक गौतम किसी काम से अंजली के घर गए. वहां अंजली के पिता रामावतार शर्मा ने उनकी मुलाकात महक के पिता अशोक शर्मा और महक से करवाई.
महक की लम्बाई देखते ही गौतम ने उसके पिता से उसे स्टेडियम भेजने की बात कही. तब से ही महक ने अपने गांव से अभ्यास के लिए नयापुरा स्टेडियम जाना शुरू कर दिया. महक रोजाना 6 घंटे अभ्यास करती है और खुद बाइक चलाकर स्टेडियम जाती हैं. महक की बहन अंजली 4 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 2 बार पदक प्राप्त कर चुकी है. महक वुशु में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी हैं.
पढ़ें. ISSF World Championship : समीर ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जाने वाली कोटा की चौथी बॉक्सर :महक से पहले अरुंधति चौधरी, निशा और ईशा गुर्जर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. अरुंधती चौधरी ने 2021 में विश्व चैम्पिनयनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को खिताब दिलाया था और बॉक्सिंग की दुनिया में कोटा का नाम ऊंचा किया था. राजस्थान मुक्केबाजी के महासचिव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निर्वाण, कोटा मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी व एनआईएस कोच सूरज गौतम, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान ने महक और कोच अशोक गौतम को बधाई दी है. अरुंधती की तरह 2021 का इतिहास फिर से दोहराकर कोटा को एक बार फिर विश्व चैम्पियन का खिताब दिलाने की उम्मीद जताई है.