कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET UG 2023) की एग्जाम तारीख 7 मई घोषित की हुई है. इस परीक्षा को होने में अभी करीब 3 महीने शेष है. इस बीच देश की एमबीबीएस सीटें लगातार बढ़ रही हैं. वर्तमान में यह आंकड़ा 99763 पर पहुंच गया है. ऐसे में आगामी दिनों में नेशनल मेडिकल काउंसलिंग (NMC) से लेटर ऑफ परमिशन (LOP) एक दो और कॉलेजों को मिलेगी तब एमबीबीएस सीटों की संख्या में इजाफा होगा.
उम्मीद है कि अगले माह तक देश की मेडिकल सीटें बढ़ कर एक लाख के पार हो जाएंगी. इसका फायदा नीट यूजी 2023 देने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा. उन्हें देश में ही ज्यादा एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मिल जाएगा. नेशनल मेडिकल कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर वर्तमान में 654 मेडिकल कॉलेजों में 99763 सीटें बताई गई हैं. जिनमें करीब 330 सरकारी और 324 निजी व डीम्ड मेडिकल कॉलेज हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीट 47250 और प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी 52500 हो गई है.
पढ़ें.NEET UG 2023: यहां जानिए कब से शुरू होंगे नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन
कोविड के बाद सीटों में 60 फीसदी इजाफा, परीक्षार्थी 25 प्रतिशत बढ़ेःकोरोना के पहले नीट यूजी 2019 में 14.1 लाख विद्यार्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी. जबकि इस दौरान 497 मेडिकल कॉलेजों में 60800 सीटें थी. इनमें कोविड-19 के 2 साल 2020 और 2021 को छोड़कर सीटों में बढ़ोतरी हुई है. अब 645 मेडिकल कॉलेजों में 97293 सीटें हो गई हैं. इस दौरान परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 17.6 लाख है. सीटों में यह बढ़ोतरी करीब 60 फ़ीसदी है. हालांकि परीक्षार्थियों की संख्या में 25 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. कोविड-19 के 2 साल के बाद करीब 148 मेडिकल कॉलेजों की बढ़ोतरी हुई है.
एक सरकारी सीट के लिए 38 विद्यार्थी होंगे दावेदारः देश में मेडिकल की सीट एक लाख हो जाने पर नीट यूजी में इस साल करीब 18 लाख विद्यार्थियों के बैठने की संभावनाएं हैं. ऐसे में प्रत्येक एमबीबीएस सीट पर करीब 19 विद्यार्थियों में कंपटीशन होगा. वही जिस तरह से सरकारी सीटें करीब 50 हजार के आसपास हैं. ऐसे में 38 विद्यार्थियों के बीच में एक सरकारी सीट के लिए कंपटीशन होगा. हालांकि इस बार संभावना जताई जा रही है कि करीब 104000 एमबीपीएस सीटें नीट की काउंसलिंग के दौरान तक हो जाएंगी.