कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का मामला गरमा गया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना जेके लोन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही दिशा निर्देश भी उन्होंने जारी किए हैं.
24 घंटे में 9 बच्चों की मौत से गरमाया मामला
जेके लोन अस्पताल में बीते 24 घंटों में 9 बच्चों की मौत के बाद एक बार फिर नवजातों की मौत का मामला गरमा गया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी नाराजगी जताई है. वह कोटा से ही विधायक हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से साफ कहा है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
चिकित्सा मंत्री को भेजी जाएगी रिपोर्ट
संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना जेके लोन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही दिशा निर्देश भी उन्होंने जारी किए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक पूरी रिपोर्ट बच्चों की मौत के मामले में बनाई जा रही है, जो कि चिकित्सा मंत्री शर्मा को भेजी जाएगी. वहीं जयपुर से इस पूरे प्रकरण में मीडिया को ब्रीफ करेंगे. उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया है.