इटावा (कोटा).कोटा जिले के बूढादित क्षेत्र में थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर की आवश्यकता को लेकर दीगोद एसडीएम राजेश डागा की अपील के बाद मेडिकल उपकरण व्यवसायी आगे आये हैं और 16 थर्मल स्कैनर व 16 ऑक्सीमीटर प्रशासन को मुहैया करवाया है. वहीं एसडीएम की अपील के बाद भामाशाह आगे आकर जरूरतमंदों के लिए राशन किट की व्यवस्था कर रहे हैं. इसको लेकर आज सुल्तानपुर में जरूरतमन्दों को 20 राशन किट वितरित किये गए हैं.
कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र में संक्रमण से बचाव को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कर रही टीमों को पूर्ण सुरक्षा सामग्री मुहैया करवाने को लेकर दीगोद उपखंड अधिकारी राजेश डागा की ओर से मेडिकल उपकरण विक्रेताओं व भामाशाहों से आगे आने की अपील की गई थी. इसके तहत बूढादीत मेडिकल उपकरण दुकानदारों की ओर से सीएचसी को 16 थर्मल स्कैनर व 16 ऑक्सीमीटर भेंट किए गए हैं. सर्वे कर रही टीमों को ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच में यह उपकरण लाभकारी साबित होंगे.
पढ़ें:जयपुर में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का कहर, SMS की स्थिति चिंताजनक
वहीं एसडीएम राजेश डागा की पहल पर जरूरतमंदों की मदद के लिए उपखंड क्षेत्र में निरंतर अभियान जारी है. गुरुवार को एसडीएम राजेश डागा की पहल पर सुल्तानपुर में भामाशाहों की मदद से 20 राशन किट वितरित किये गए. राजेश डागा ने बताया कि लॉकडाउन में जहां रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए रोजगार की समस्या खड़ी होने के साथ ही उनके पेट पालन की भी काफी समस्या है. इसके लिए हमने उपखंड क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद को आगे आने के लिए भामाशाह, जनप्रति निधि, सामाजिक संगठनों समेत अन्य के माध्यम से लोगों की मदद करने का आह्वान किया था.
इसके तहत सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय पत्रकार रवि मेघवाल ने भी अपील करते हुए जरूरतमंद लोगों को मदद करने की बात कही थी. इसी अभियान के तहत रवि मेघवाल के संपर्क में आकर अशफाक उर्फ छन्नू भाई ने 15 व ठेकेदार इरफान भाई ने 5 राशन सामग्री किट पत्रकर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दिए गए. यह किट कस्बे के श्री रामनगर वार्ड नंबर 2 में लोगो कों दिए गए हैं. राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो शक्कर,एक चाय पत्ती पाउच, नमक, लाल मिर्च, हल्दी जीरा व धनिया थे.
पढ़ें:जयपुर पुलिस को Covid Care Centre की सुविधा प्रदान कर रही 'नमस्ते डॉक्टर' की टीम