राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 30, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 10:07 PM IST

ETV Bharat / state

Student Suicide in Kota : कोचिंग छात्र ने प्रेम-प्रसंग में की खुदकुशी, NEET की कर रहा था तैयारी

कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड (Kota Student Suicide) कर लिया. छात्र यूपी के प्रयागराज का निवासी था, जो कोटा में रह रहा था.

Student Suicide in Kota
कोटा में कोचिंग छात्र ने की खुदकुशी

कोटा.राजस्थानके कोटाशहर में सोमवार को प्रेम प्रसंग में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. स्टूडेंट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी था. पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि वह कोटा के लैंडमार्क इलाके में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें प्रेम प्रसंग होने की बात लिखी है. पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. वहीं, आज ही छात्र के पिता उससे मिलने के लिए कोटा पहुंचे थे.

प्रेम प्रसंग का मामला:छात्र के सुसाइड नोट में मिली जानकारी के अनुसार उसके इस आत्मघाती कदम की एक खास वजह प्रेम प्रसंग भी थी. पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें प्रेम-प्रसंग होने का जिक्र है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया.

पढ़ें:Student Suicide in Kota: कोचिंग छात्र ने की खुदकुशी, IIT की कर रहा था तैयारी

कोटा में ही है मृतक छात्र के पिता : मृतक छात्र रणजीत सिंह (22) के पिता इस वक्त कोटा में ही है. बताया जा रहा है कि छात्र पिता आज उससे मिलने के लिए पहुंचे थे. पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि स्टूडेंट लैंडमार्क सिटी के जी-24 प्लॉट पर स्थित फ्रेंड्स रेजिडेंसी में बीते अगस्त 2022 से रह रहा था.

सुबह से नीचे नहीं आया था रणजीत
पुनाली थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि रणजीत सुबह से ही नीचे नहीं उतरा था. वह अपने रूम में ही था और उसने सुबह ब्रेकफास्ट भी नहीं किया था. दोपहर में रणजीत के पिता रतिभान सिंह आए थे. वह रूम में गए तब भी रणजीत ने कमरा नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने नीचे आकर रिसेप्शन पर बोला तो हॉस्टल संचालक कपिल और रतिभान सिंह दोबारा ऊपर गए और दरवाजा खोला तो देखा रणजीत ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि अचानक से रणजीत के पिता के भी आने का कारण संशय भरा ही है या तो दोनों के बीच में कुछ बात हुई होगी जिसके चलते वह आए हैं. हालांकि पुलिस से हुई बातचीत में रणजीत के पिता ने कहा कि सामान्य बातचीत ही बेटे से हुई थी.

सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग और अध्यात्म की बातें
हॉस्टल संचालक कपिल के बड़े भाई प्रवीण का कहना है कि उसके पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें प्रेम प्रसंग की बात लिखी हुई है. इसके अलावा आध्यात्मिक बातें भी लिखी हुई हैं. रणजीत ने खुद को विष्णु का अवतार बताया तो दूसरी तरफ पुलिस ने स्पेशल परमिशन जिला कलेक्टर से लेकर छात्र का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया है. साथ ही उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है. सुसाइड नोट और आत्महत्या के कारणों के बारे में कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि पूरी तहकीकात की जा रही है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details