राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा के तहत विशाल चिकित्सा कैम्प का आयोजन - कोटा की खबर

कोटा के सांगोद में शुक्रवार को एक विशाल चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया. दरअसल, यह चिकित्सा कैंप राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया. इस कैंप में ऐसे बच्चे जिन्हें जन्म से ही विकृति और पोषण की कमी है से जो बीमारियां होती हैं उनका इलाज किया जा रहा है.

Government Maharaj Kashipuri Hospital, कोटा की खबर
सांगोद में विशाल चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 29, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 7:38 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय महाराज काशीपुरी चिकित्सालय में एक विशाल चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों से रेफर हो कर आए बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जिसमें ऐसे बच्चे जिन्हें जन्म से ही विकृति और पोषण की कमी से जो बीमारियां होती है उनका इलाज किया जा रहा है.

सांगोद में विशाल चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन

शिविर इंचार्ज डॉक्टर प्रियंका मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी बच्चा जन्मविकृत हो या किसी भी प्रकार के विटामिन या आयरन की कमी से ग्रसित हो, जैसे कान बहना, दांतों की सडन और किसी को त्वचा सम्बंधित परेशानी होना. साथ ही जिन बच्चों में मानसिक विकास नहीं हो रहा है ऐसे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आंगनबाड़ी और सरकारी विद्यालयों में जाकर चिन्हित किया गया था. जिन्हें शुक्रवार को शिविर में बुलाया गया है. जिन बच्चों का उपचार यहा हो सकता है उनको यहा पर ही उपचार दिया जायेगा और जिनका उपचार यहा सम्भव नहीं है. ऐसे रोगियों को हायर सेंटर पर भेजा जाता है तांकि उनका फ्री इलाज हो सके.

डॉक्टर ओ पी सांभर ने बताया की ऐसे बच्चों के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित किए जाते हैं. सांगोद ब्लॉक के अंदर जितने भी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र है वहां के सभी बच्चों को स्वास्थ्य टीम की ओर से पहले से ही चिन्हित किया हुआ है.

पढ़ें- पॉलिथीन मुक्त विशाल चिकित्सा शिविर, 140 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की सेवाओं के साथ-साथ रहना और खाना फ्री

साथ ही चिन्हित बच्चों का चिकित्सा शिविर में लाकर इलाज किया जा रहा है. शिविर में स्थानीय और कोटा के चिकित्सकों की ओर से चेकअप किया जा रहा है. ऐसे में जिन बच्चों की बीमारियां यहां ठीक हो सकती है उनका इलाज यहा किया जा सकेगा और जो बीमारियां यहां ठीक नहीं हो सकती ऐसे बच्चों को यहां से हायर सेंटर पर रेफर किया जाएगा ताकि बच्चों का वहाँ फ्री इलाज हो सके.

Last Updated : Nov 29, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details