कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के परिणाम के बाद 1145000 विद्यार्थियों को क्वालिफाई घोषित किया था, लेकिन इस बार मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की एमबीबीएस प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग शुरू नहीं हुई है. विद्यार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने इस बार कॉमन कंबाइंड काउंसलिंग की बात शुरुआत में कही थी, लेकिन अब इस साल कॉमन काउंसलिंग लागू नहीं होगी.
निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने सभी राज्यों के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व निदेशक और मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स को पत्र भेज दिया है. जिसके तहत उन्हें नीट यूजी 2023 के परिणाम का पूरा डाटा कलेक्ट करने के लिए कहा गया है. इससे यह क्लियर हो गया है कि इस बार कॉमन कंबाइंड काउंसलिंग नहीं होगी. हालांकि इसके पहले भी एनएमसी ने कुछ निर्णय को विड्रॉल किया था.