कोटा.देश के आईआईटी व एनआईटी में इंजीनियरिंग शिक्षा का सत्र जुलाई के अंत और अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा. इसके लिए काउंसलिंग अंतिम चरण में चल रही है. जबकि काउंसलिंग के अधिकांश राउंड पूरे हो चुके हैं. विद्यार्थियों ने प्रवेश भी ले लिया है. अब मेडिकल शिक्षा का सत्र अगस्त की जगह सितंबर में शुरू होगा, क्योंकि सेंट्रल काउंसलिंग के तहत 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग जुलाई 20 से शुरु हुई है. साथ ही इस काउंसलिंग के दो राउंड अगस्त महीने में पूरे होंगे. निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिन राज्यों ने स्टेट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है वह भी अगस्त में पूरा हो रहा है. ऐसे में सितंबर महीने से ही मेडिकल एजुकेशन का नया सेशन शुरू होगा. जबकि नीट यूजी 2023 का रिजल्ट इसका जून महीने में आ जाने के चलते, ऐसा माना जा रहा था कि अगस्त से ही सेशन शुरू हो जाएगा. मेडिकल एजुकेशन का सत्र शुरू होने के बाद भी तीसरे और चौथे राउंड की काउंसलिंग चलती रहेगी.
साउथ नॉर्थ ईस्ट के राज्य शेड्यूल जारी करने में रहे आगे :पारिजात मिश्रा ने बताया कि साउथ और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों ने स्टेट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जबकि नॉर्थ स्टेट का शेड्यूल अभी नहीं आया है. जिन राज्यों का शेड्यूल आ गया है, उनमें कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, पंजाब, हिमाचल, गुजरात, जम्मू कश्मीर और वेस्ट बंगाल ने अपना स्टेट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ में अभी शेड्यूल जारी होना बाकी है.
स्टेट काउंसलिंग टेस्ट शेड्यूल लगभग सामान्य से :मिश्रा के अनुसार ज्यादातर स्टेटस ने अपने काउंसलिंग के प्रोसेस को शुरू कर दिया है. कुछ राज्य हैं जिन्होंने अपने काउंसलिंग के शेड्यूल जारी नहीं किए हैं. लेकिन अधिकांश राज्यों ने सेंट्रल काउंसलिंग को देखते हुए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन राज्यों ने शेड्यूल जारी किया है. उन सभी में लगभग समानता ही देखने को मिल रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अन्य राज्य भी उसी को फॉलो करेंगे.