राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान, एक युवक के बहने की खबर

हाड़ौती में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है. स्थानिय लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे है.

flooded into drain in kota, मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान,

By

Published : Aug 14, 2019, 3:07 PM IST

कोटाः हाड़ौती में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़कों पर आने लगा है. कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है.

वही इस नाले की पुलिया पर करीब 3-3 फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नही है जिसके चलते आज भी 1 युवक पानी के बहाव में बह गया गनीमत यह रही कि उस युवक को तैरना आता था जिसके चलते उसकी जान बच गई है.

कोटाः मारवाड़ा चौकी नाले में आया उफान, एक युवक बहा लेकिन टला बड़ा हादसा

पढ़ेः चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार

कोटा इटावा मार्ग पर पड़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी ना तो कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और ना ही दीगोद थाने की पुलिस, जिसके चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details