कोटाः हाड़ौती में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़कों पर आने लगा है. कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है.
वही इस नाले की पुलिया पर करीब 3-3 फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नही है जिसके चलते आज भी 1 युवक पानी के बहाव में बह गया गनीमत यह रही कि उस युवक को तैरना आता था जिसके चलते उसकी जान बच गई है.