बूंदी.जिले के हिंडोली इलाके के शहीद कालू लाल की अंत्येष्टि मंगलवार को उनके पैतृक गांव हनुमानपुरा में हुई. जहां पर लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. इस दौरान सैनिक कालू लाल के परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शव को राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया. जिसके बाद शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया.
क्षेत्रीय विधायक व खेल मंत्री अशोक चांदना, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी व जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी भी मौजूद थे. इसके पहले शहीद का शव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ आर्मी कैंप से जयपुर हवाई मार्ग से लाया गया. जहां से सड़क मार्ग से हिंडोली शव आज सुबह पहुंचा. वीर सपूत शहीद कालूलाल नागर का पार्थिव देह हिण्डोली पहुंचा. जहां पर शहीद स्मारक पर कुछ देर पार्थिव देह को रोका गया. जहां पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए. बाद में शहीद कालूलाल नागर के गांव कुम्हरला हनुमानपुरा के लिए पार्थिव देह ले जाई गई.